
ब्रिटेन के सांसद राज लुम्बा ने कहा है की, भारत की छवि अब दुनिया में बदल गयी है, यूरोप और अमरीका में अब भारत को दूसरी नजर से देखा जाता है, राज लुम्बा ने कहा की पहले भारत को नेगेटिव दृष्टि से देखा जाता था पर अब भारत को दुनिया के देश पॉजिटिव दृष्टि से देखते है!
आपकी जानकारी के लिए बता दें की 2014 से पहले भारत में कांग्रेस-सोनिया गाँधी की सरकार थी और उस सरकार ने लूट के नए नए रिकॉर्ड बनाये थे, लूट की रकम इतनी अधिक होती थी की दुनिया भर में खबर बनती थी और इस कारण भारत की बदनामी भी होती थी, भारत की छवि दुनिया के एक भ्रष्ट देश के रूप में बनती थी!
मोदी सरकार 2014 में बनी है और उसके बाद से भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 1 भी घोटाला नहीं हुआ है, मोदी सरकार पर 1 भी घोटाले का आरोप नहीं है, और इसी कारण भारत की सकारात्मक छवि अब बनी है, और इसी कारण भारत में निवेश इत्यादि भी बढ़ा है, और अब ब्रिटेन का एक सांसद भी इस बात को कह रहा है की, पिछली सरकार के दौरान भारत की छवि ख़राब थी, मोदी सरकार ने भारत की छवि को बदला और अब भारत का सम्मान बढ़ा है!
राज लुम्बा ने कहा की, भारत के लोगों को भारत के मौजूदा मोदी सरकार का समर्थन करना चाहिए, पिछली कांग्रेस की सरकार के दौरान रोजाना घोटालों की बात सामने आती थी, जिसके कारण भारत की छवि दुनिया में ख़राब हो गयी थी, लोग भारत को एक भ्रष्ट देश के रूप में देखते थे, परन्तु मोदी सरकार के आने के बाद से भारत की छवि अब बदल गयी है, और दुनिया भर में इस बात को महसूस किया जाता है!
India is changing very fast & people overseas are recognising it. If we give chance to NDA to fulfill their programmes, India would be much better. In previous govt, every day there was a scam, but in this govt, I haven't heard of any: Raj Loomba, Member of the House of Lords, UK pic.twitter.com/1jmxdEMjDX
— ANI (@ANI) January 9, 2018