
Zee News पत्रकार रुबिका लियातकत अपनी बेबाक ओर निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जानी जाती है। वो हमेशा ही ऐसे मुद्दों पर बहस करती हैं जो देश और समाज के लिए फायदेमंद हों। वह ट्विटर पर अपने विचार साझा करती रहती हैं। इर काफी एक्टिव भी रहती हैं। ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या भी लाखों में हैं।
अब उन्होंने अपनी प्रोफाइल अपडेट की है । जिसमे वो बिंदी लगाए हुवे हैं। उनकी फोटो को कई लोगों ने पसंद किया लेकिन कई यूज़र्स ने ये भी कहा कि मेडम फतवा आता ही होगा। क्योंकिपंथी जरा जरा से बात पर फतवा निकाल देते हैं। उन्हें किसी की स्वतंत्रता से कोई फर्क नही पड़ता।
देखें रुबिका लियाकत की बिन्दी लगाए हुए वो तस्वीर जिसे उन्होंने प्रोफइल पर अपडेट किया।
#NewProfilePic pic.twitter.com/6fS6VVEbgc
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) September 28, 2017
कुछ यूज़र्स ने तारीफ भी की लेकिन कुछ ने उन्हें कहा कि फतवा आता ही होगा – देखें दोनो तरह के जवाब !
आपकी #NewProfilePic 👍👌 मौलानाओ को पसंद नही आने वाली
फतवा आता ही होगा @RubikaLiyaquat जी 😂🙏 pic.twitter.com/fcBEru5MKz— सुधेश बुंदेलखंडी (@lvu04) September 28, 2017
आपके माथे की बिंदी देख के कही किसी मौलाना का ईगो न हर्ट हो जाये।
— Shashank Tripathi (@Shashan74480098) September 28, 2017
कोई फतवा जारी है ना कर दे😂😂
— Suneel Lodhi (@94_suneel) September 28, 2017
बस मेडम जी एक दिन बिंदी लगा के ताल ठोक दो । जिसमे दो चार मौलाना बैठे हो ।
— SHIV DIXIT (@SHIVpDIXIT) September 30, 2017
देखें कैसे यूज़र्स ने की तारीफ
वाह क्या बात है @RubikaLiyaquat बहन👍👍👌👌👌
डीपी बोले तो एकदम लाजवाब😊😊😊
जय माता दी🙏🙏🙏
— Alok Tiwari (@AlokTiwari9335) September 29, 2017
बहुत अच्छी लग रही हो दीदी,
कही नजर न लग जाये।— Lalit prajapati (@Lalitp1204) September 28, 2017
अपने pic से एक हिंदुस्तानी, संस्कारी और आधुनिक महिला के दर्शन करवा दिए।
— Being Bhartiya🇮🇳 (@BhartiyaParesh) September 29, 2017